कानपुर में मां-बेटी की मौत को लेकर कांग्रेस ने यूपी सरकार के खिलाफ हल्ला बोल दिया है. लखनऊ में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. राजभवन के बाहर प्रदर्शनकारियों योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. आरोप है कि कानपुर में बुलडोजर एक्शन के दौरान मां-बेटी ने घर बंद कर आग लगा ली लेकिन प्रशासन बचा नहीं पाया. अब इस पर मुद्दे पर सियासत गरमा गई है. सपा बीजेपी पर गंभीर आरोप लगा रही है.
The Congress has made a hue and cry against the UP government regarding the death of mother and daughter during Kanpur demolition drive. Congress workers demonstrated in Lucknow. Protesters outside the Raj Bhavan raised slogans against the Yogi government. SP has made serious allegations against BJP.