scorecardresearch
 
Advertisement

मह‍िलाओं के ह‍ितों को लेकर मायावती की कथनी-करनी में नहीं फर्क, देखें BSP प्रवक्ता का दावा

मह‍िलाओं के ह‍ितों को लेकर मायावती की कथनी-करनी में नहीं फर्क, देखें BSP प्रवक्ता का दावा

अयोध्या में रविवार को आजतक की 'पंचायत' हुई. पंचायत आजतक के "महिलाओं के मन में क्या?" सेशन में योगी सरकार में मंत्री स्वाति सिंह, सपा नेता पूर्वी वर्मा और कांग्रेस प्रवक्ता सुचि विश्वास श्रीवास्तव मौजूद रहीं. इस सेशन में प्रियंका गांधी के 40 फीसदी ऐलान पर मंत्री स्वाति सिंह ने कहा कि पहले कांग्रेस अपनी पार्टी में 40 फीसदी महिलाओं को लाए तब जाकर उन्हें टिकट दे. इस दौरान उत्तर प्रदेश में महिलाओं के खिलाफ यौन शोषण और बलात्कार के मुद्द् पर चर्चा हुई. बीएसपी के प्रवक्ता से जब पूछा गया कि महिलाओं को लेकर मायावती की आवाज मुखर रूप से क्यों नहीं सुनाई पड़ती, क्या बहन जी की कहनी और कथनी में फर्क है? देखें BSP प्रवक्ता का जवाब.

In the Aaj Tak's 'Panchayat' program held in Ayodhya on Sunday. Minister Swati Singh, SP leader Purvi Verma and Congress spokesperson Suchi Vishwas Srivastava were present in the session named What is in the mind of women?. Speaking on Priyanka Gandhi's announcement of 40 percent tickets for women, Minister Swati Singh said that first Congress should include 40 percent of women to its party, then go and give them tickets. During this, the issues like sexual exploitation and rape against women in Uttar Pradesh were discussed too. When the BSP spokesperson was asked why Mayawati's voice is not heard out loud on women's issues? What did BSP spokesperson reply on this? Watch this video.

Advertisement
Advertisement