जातियों पर सत्ता के खेल से हमेशा ही भारतीय राजनीति का पाला पड़ता रहा है. जातियों की इसी राजनीति का एक मुद्दा है जाति जनगणना. वैसे है तो ये बहुत पुराना मुद्दा. लेकिन इस पर अब फिर से नई धार लगाने की कोशिश हो रही है.बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जाति जनगणना पर केंद्र सरकार के सामने राजनीति का धर्म संकट खड़ा कर दिया है. उन्होंने इस मुद्दे को तूल देकर बिहार की पूरी राजनीति साध ली है. यूपी की राजनीति भी इस मुद्दे पर चमक उठी है. नीतीश ने जाति जनगणना को राजनीति के विमर्श में ऐसे समय में झोंक दिया है, जब केंद्र सरकार ने जाति जनगणना ना कराने का फैसला कर लिया था. देखें वीडियो.
Indian politics has always been affected by the game of power on castes. Bihar Chief Minister Nitish Kumar has created a crisis of politics in front of the central government by demanding a caste census. The politics of UP has also shone on this issue. Watch video.