उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने वक्फ बिल संशोधन को लेकर बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड भूमाफिया बोर्ड बन गया है. योगी ने आरोप लगाया कि विपक्ष के लिए वोट बैंक जरूरी है और वे प्रयागराज की पहचान को छुपाना चाहते थे. उन्होंने कहा कि प्रदेश में माफिया नहीं चलेगा और वे पहले ही माफियाओं को विदा करा चुके हैं.