scorecardresearch
 
Advertisement

UP में जनसंख्या कानून, योग में मजहब! देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम

UP में जनसंख्या कानून, योग में मजहब! देखें 7 मिनट में पूरा प्राइम टाइम

उत्तर प्रदेश में चुनाव से ऐन पहले जनसंख्या कानून की बात शुरू हो गई है. यूपी के विधि आयोग ने एक कानून का मसौदा बनाने की शुरुआत कर दी है, जिसमें 2 से अधिक बच्चों वालों को सरकारी योजनाओं का लाभ सीमित कर देने का प्रावधान हो सकता है. वहीं, सातवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर देश और दुनिया के अलग अलग हिस्से में लोग योग के फायदे को समझ रहे थे लेकिन सियासत योग जैसी चीज का भी मजहब तलाशने में लगी है. कांग्रेस के नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने योग को ऊँ और अल्लाह के खांचे में बांट दिया. इन्हीं मुद्दों पर देखें प्राइम टाइम की झलकियां.

Uttar Pradesh Law Commission chairman Aditya Nath Mittal on Sunday said there should be a check on the increasing population as it is creating problems in the state. Mittal said those who are helping and contributing towards population control in the state should continue to get the benefit of government resources and facilities. Watch Prime Time in 7 minutes.

Advertisement
Advertisement