आज मध्य प्रदेश में 10 लाख से ज्यादा टीकाकरण का टारगेट रखा गया है. एमपी सरकार के इस रिकॉर्ड तोड़ दावे पर कांग्रेस ने निशाना साधा है. दरअसल, कल भोपाल के टीकाकरण केंद्र बंद रहे. कांग्रेस ने इस पर सवाल उठाए हैं. कांग्रेस का आरोप है कि मध्य प्रदेश सरकार ने टीकाकरण अभियान को पूरी तरह से पब्लिसिटी स्टंट बना लिया है. पिछले 5 दिन से पूरे प्रदेश में लोग वैक्सीन लगवाने को परेशान हैं. एक दिन अभियान को बड़ा दिखाने के लिए, कई-कई दिन तक टीकाकरण रोकना समझ से परे है. देखें ये रिपोर्ट.