तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने कोलकाता में देव दीपावली मनाई. इस मौके पर सुदीप बंदोपाध्याय ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि देव दीपावली के लिए जहां वाराणसी को 600 करोड़ रुपये मिल रहे हैं, वहीं बंगाल के घाटों को पीएम भूल गए. इस दौरान सुदीप बंदोपाध्याय ने कहा कि जबसे वह सांसद बने है तबसे वह गंगा की सफाई और सौंदर्यीकरण के लिए लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि सांसद में वह हमेशा गंगा की सफाई के सवाल उठाते रहे हैं. देखें रिपोर्ट.
Leaders of TMC celebrated Dev Diwali in Kolkata. Sudip Bandopadhyay targeted PM Modi. He said that Varanasi got 600 crore and Bengal gets nothing, PM Modi didn’t remember the Ghats of Bengal once. Sudeep Bandopadhyay said that since he became an MP, he has been engaged for cleaning and beautifying the Ganga river. He said that he always raised the questions loksabha regarding the beautifying the Ganga. Watch report.