भारतीय जनता पार्टी ने पीलीभीत के सांसद वरुण गांधी का टिकट काट दिया है. पार्टी ने इस बार वरुण गांधी की जगह उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद को उम्मीदवार बनाया है. सूबे के ही शाहजहांपुर और धौरहरा लोकसभा सीट से सांसद रह चुके जितिन प्रसाद होली के दिन पीलीभीत पहुंचे. उन्होंने सिख समाज के लोगों के साथ बैठक की और बीजेपी कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. जितिन प्रसाद ने पीलीभीत को महत्वपूर्ण लोकसभा क्षेत्र बताते हुए कहा कि पूरे देश-प्रदेश की नजरें यहां के चुनाव पर हैं. ऐसे में बड़ा सवाल ये है कि अब वरुण गांधी क्या करेंगे ? खबरें तो ऐसी है कि वरुण पाला बदल सकते हैं, कांग्रेस की तरफ से ऑफर भी मिल गया है.