नई दिल्ली : देश में फिलहाल राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी हलचल जारी है. राष्ट्रपति पद के दोनों उम्मीदवार द्रौपदी मुर्मू और यशवंत सिन्हा इन दिनों अलग-अलग राज्यों के दौरे कर रहे हैं. धीरे-धीरे उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं. पिछले दिनों उपराष्ट्रपति चुनाव प्रक्रिया का औपचारिक ऐलान किया गया. 18 जुलाई को राष्ट्रपति पद के लिए वोटिंग होनी है. 19 जुलाई को उपराष्ट्रपति पद के नामांकन की आखिरी तारीख है. हालांकि, अभी तक उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं. उपराष्ट्रपति पद के लिए चुनाव 6 अगस्त को होगा.