सर्दी वाले शास्त्र की और सियासी गर्मी वाले शास्त्र की, वैसे तो सर्दी और सियासत का कोई तालमेल नहीं, लेकिन दिल्ली में पॉलिटिक्स के 2024 वाले एंगल ने सर्दी के मौसम में भी पार्टियों के पसीने छुड़ा दिए, सोचिए जब दिल्ली का तापमान 1.4 डिग्री तक लुढ़क गया, तो 2024 की सियासी लड़ाई ने दिल्ली के तापमान को HIGH कर दिया. मतलब ये दिल्ली का तापमान डाउन हैं, लेकिन उसी दिल्ली में POLITICS का पारा हाई है.
2023 is a vital year for BJP as it will have to contest elections in nine states. BJP is putting its possible way to set a victory in 2024 elections. Watch this video.