चार राज्यों में विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है. आंध्र प्रदेश, उड़ीसा, अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम में चुनावी बिगुल बज चुका है. आंध्र प्रदेश में 13 मई को 175 सीटों पर वोटिंग होगी. वहां जगन मोहन रेड्डी की सरकार है, लेकिन इस बार वाईएसआर कांग्रेस को चुनौती देने के लिए बीजेपी, टीडीपी और पवन कल्याण की जन सेना पार्टी ने गठबंधन किया है. उड़ीसा में 147 विधानसभा सीटों पर चार चरणों में वोटिंग होगी. बीजेपी और नवीन पटनायक की पार्टी बीजेडी के बीच गठबंधन की चर्चा थी, लेकिन सीटों को लेकर दोनों पार्टियों के बीच बात नहीं बन सकी.