scorecardresearch
 
Advertisement

विजयदशमी पर हिंदुत्व पर तनी तलवारें, मोहन भागवत-CM ठाकरे-ओवैसी के बीच शुरू हुई जुबानी जंग

विजयदशमी पर हिंदुत्व पर तनी तलवारें, मोहन भागवत-CM ठाकरे-ओवैसी के बीच शुरू हुई जुबानी जंग

दशहरे के मौके पर संघ प्रमुख ने हिंदुत्व का गुणगान किया, हिंदुत्व का आशय समझाया, इसके मूल्य बताए. शाम को उद्धव ठाकरे का जवाब आया. एक तरफ हिंदुत्व का ध्वजवाहक संघ के विचार और दूसरी तरफ हिंदुत्व की राजनीति की अलंबरदार शिव सेना का प्रहार. इस वैचारिक युद्ध में असदुद्दीन ओवैसी भी कूदे. उन्होंने हिंदुत्व को देश की एकता और अखंडता के लिए खतरा बताया.ओवैसी ने कहा कि हिंदत्व अंग्रेजों के 'बांटो और राज करो' की नीति से अलग नहीं है. विवाद हिंदुत्व पर बढ़ा है क्योंकि यूपी-पंजाब जैसे चुनाव दहलीज पर खड़े हैं तो दूसरी तरफ शिवसेना अब भी हिंदुत्व की चैंपियनशिप अपने हाथों से फिसलने देना नहीं चाहती. देखें ये रिपोर्ट.

On the occasion of Dussehra, politics started over Hindutva. Sangh chief praised Hindutva, explained the meaning of Hindutva. CM Uddhav Thackeray replied to him during his address in the evening. Asaduddin Owaisi also participated in this ideological war and called Hindutva a threat to the unity and integrity of the country. Watch this report.

Advertisement
Advertisement