scorecardresearch
 
Advertisement

Gyanvapi Case: विशाल सिंह के आरोप, अजय मिश्रा की दलीलें, देखें ज्ञानवापी पर क्या बोले दोनों कमिश्नर

Gyanvapi Case: विशाल सिंह के आरोप, अजय मिश्रा की दलीलें, देखें ज्ञानवापी पर क्या बोले दोनों कमिश्नर

ज्ञानवापी मामले में जारी कानूनी लड़ाई में भी एक खटाई पड़ गई है. मस्जिद परिसर के सर्वे के लिए कोर्ट कमिश्नर नियुक्त किए गए एडवोकेट अजय मिश्रा की छुट्टी हो गई. आरोप सर्वे रिपोर्ट की गोपनीयता से जुड़ा था, लिहाजा एक अर्जी की सुनवाई के बाद कोर्ट ने कल ही ये आदेश सुना दिया. बुधवार को हुई सुनवाई में वाराणसी कोर्ट ने सर्वे रिपोर्ट जमा करने की तारीख आगे बढ़ाई. दो नई याचिकाओं को मंजूर किया और सुनवाई की तारीख दी. लेकिन इसके साथ साथ एक और आदेश जारी हुआ जिसका किसी को भी अंदाजा नहीं था. वाराणसी कोर्ट ने ज्ञानवापी सर्वे के लिए नियुक्त किए गए कमिश्नर अजय मिश्रा को हटा दिया. आज आजतक से बातचीत में अजय मिश्रा के आंसू छलक आए.

Ajay Mishra, who was appointed as the court commissioner for the Gyanvapi mosque survey, was discharged yesterday. The Varanasi court removed Ajay Mishra as the court commissioner. Advocate Ajay Mishra got emotional in a conversation with Aaj Tak.

Advertisement
Advertisement