scorecardresearch
 
Advertisement

‘बदलेंगे और बदला भी लेंगे’, देखें बंगाल के BJP अध्यक्ष की पोस्ट

‘बदलेंगे और बदला भी लेंगे’, देखें बंगाल के BJP अध्यक्ष की पोस्ट

भाजपा के प्रमुख दिलीप घोष का एक पोस्टर सामने आया है, जिसमें वो ‘बदले’ की बात कर रहे हैं. बंगाल बीजेपी चीफ दिलीप घोष ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा है कि बदला होबे, बदलाव होबे. यानी हम बदलाव भी करेंगे और बदला भी लेंगे. आपको बता दें कि ये नारा ममता बनर्जी के पुराने नारे से मिलता जुलता है जिसमें उन्होंने बदला नहीं, बदलाव चाहिए की बात की थी. 

As the war of words heats up in Bengal, state BJP chief Dilip Ghosh has warned of change and revenge in a social media post. “Badal hobe, bodlao hobe (We shall change and we shall take revenge as well),” wrote Bengal BJP chief Dilip Ghosh on Facebook on Thursday following an attack on BJP chief JP Nadda's convoy by alleged TMC supporters.

Advertisement
Advertisement