गृहमंत्री अमित शाह दो दिनों के लिए पश्चिम बंगाल के दौरे पर हैं. अमित शाह बंगाल आगामी विधानसभा चुनाव के पहले कार्यकर्ताओं में जोश भरने गए हैं और सांसदों से संवाद करने. शाह ने गुरुवार को एक आदिवासी परिवरा के घर भोजन किया था. आज शुक्रवार को उन्होंने मतुआ समुदाय के साथ खाना खाया. वीडियो में देखें मतुआ समुदाय के साथ शाह के खाना खाने के क्या हैं सियासी मायने.
Home Minister Amit Shah accuses CM Mamata Banerjee of appeasement and blocking the Centre's schemes on Day 2 of his West Bengal visit. Mamata claims no financial relief provided. On Friday, Amit Shah ate lunch with Matua Community in Kolkata. In this video understanding the political significance of eating lunch with the Matua community.