scorecardresearch
 
Advertisement

Mission Bengal day 2: पहले दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा, फिर लोकगायक से मिलने पहुंचे Amit Shah

Mission Bengal day 2: पहले दक्षिणेश्वर मंदिर में पूजा, फिर लोकगायक से मिलने पहुंचे Amit Shah

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह मिशन बंगाल पर हैं. आज उनके दौरे का दूसरा दिन है. थोडी देर पहले वो दक्षिणेश्वर काली के दरबार में पहुंचे हैं. मंदिर में दर्शन के बाद अमित शाह शास्त्रीय संगीतकार अजोय चक्रवर्ती के घर पहुंचे. दक्षिणेश्वर मंदिर में दर्शन के बाद अमित शाह ने कहा कि यह ठाकुर रामकृष्ण और विवेकानंद की जमीन है, लेकिन दुर्भाग्य से इस जमीन को तुष्टिकरण की राजनीति से कलंकित किया जा रहा है. मैंने मोदी जी के नेतृत्व में बंगाल की भलाई के लिए मां काली से प्रार्थना की. देखें वीडियो.

After offering prayers at Dakshineswar Kali Temple in the morning, Union Minister Amit Shah on Friday visited the house of classical singer Pandit Ajoy Chakraborty. Union Minister Amit Shah is on two day visit to West Bengal. Watch the video.

Advertisement
Advertisement