scorecardresearch
 
Advertisement

शंख ध्वनि और नगाड़ों से स्वागत, मिशन Bengal पर BJP President JP Nadda

शंख ध्वनि और नगाड़ों से स्वागत, मिशन Bengal पर BJP President JP Nadda

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा मिशन बंगाल को लेकर कोलकाता पहुंच गए हैं. कोलकाता में ढोल नगाड़ों के साथ उनका भव्य स्वागत किया. कोलकाता एयरपोर्ट पर भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ता नड्डा का स्वागत करने पहुंचे. यहां बीजेपी की महिला कार्यकर्ताओं ने शंख ध्वनि के साथ जेपी नड्डा का अभिवादन किया. इसके बाद बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज कोलकाता में बीजेपी के चुनावी कार्यालय समेत 9 कार्यालयों का वर्चुअल माध्यम से उद्घाटन किया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें ये वीडियो.

BJP National President JP Nadda reached Kolkata on Wednesday. He received a grand welcome in Kolkata. A large number of BJP workers arrived at Kolkata Airport to welcome Nadda. Here, women workers of BJP greeted JP Nadda with a conch sound. Watch this video for more information.

Advertisement
Advertisement