scorecardresearch
 
Advertisement

West Bengal: बंगाल के हाजरा में बीजेपी का प्रदर्शन, सुकांता मजूमदार को हिरासत में लिया गया 

West Bengal: बंगाल के हाजरा में बीजेपी का प्रदर्शन, सुकांता मजूमदार को हिरासत में लिया गया 

पश्चिम बंगाल के हाजरा में बीजेपी ने प्रदर्शन किया. पार्थ चटर्जी से जुड़े मामले को लेकर बीजेपी आक्रोश में है. हालांकि पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी हो चुकी है लेकिन बीजेपी ममता बनर्जी के खिलाफ प्रदर्शन कर स्तीफे की मांग कर रही है. बीजेपी नेता सुकांता मजूमदार को हिरासत में लिया गया है उसके खिलाफ भी ये प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. देखिए ये वीडियो.

BJP demonstrated in Hazra, West Bengal. BJP is in anger over the matter related to Partha Chatterjee. Although Partha Chatterjee has been arrested, BJP is protesting against Mamta Banerjee and demanding her resignation. This demonstration is also for BJP leader Sukanta Majumdar who has been detained. Watch this video.

Advertisement
Advertisement