पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ और सूबे की सीएम ममता बनर्जी के बीच तनातनी खत्म होने का नाम नहीं ले रही. गवर्नर ने आरोप लगाया है कि कोलकाता में राजभवन की निगरानी की जा रही है. धनखड़ ने चेतावनी दी कि वह किसी हालत में भी सर्विलांस बर्दाश्त नहीं करेंगे. और जिन्होंने ऐसा किया उन्हें सजा मिलनी चाहिए. बता दें कि पहले भी कई बार धनखड़ सार्वजनिक तौर पर ममता बनर्जी को निशाना बना चुके हैं. वह स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में ममता के न पहुंचने से नाराज थे. धनखड़ ने क्या कहा, देखें वीडियो.