scorecardresearch
 
Advertisement

ममता-केंद्र में टकराव जारी! समन के बावजूद दिल्ली नहीं गए अफसर, दी यह दलील

ममता-केंद्र में टकराव जारी! समन के बावजूद दिल्ली नहीं गए अफसर, दी यह दलील

पश्चिम बंगाल में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की सुरक्षा में चूक के मामले में ममता बनर्जी सरकार और केंद्र सरकार के बीच तकरार बढ़ती जा रही है. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने बंगाल के DGP और चीफ़ सेक्रेटरी को आज फिर तलब किया था, लेकिन सूत्रों के मुताबिक, दोनों ने ही दिल्ली आने से इनकार कर दिया है. बता दें कि ममता बनर्जी सरकार ने कोरोना का हवाला देकर इन दोनों अधिकारियों के दिल्ली आने में असमर्थता जताई. हालांकि, वे वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये जुड़ने के लिए तैयार हैं. देखें वीडियो.

The conflict between Mamata government and Centre over the attck on JP Nadda's convoy is intensifying. The Union Home Ministry (MHA) summoned the DGP and Chief Secretary of Bengal today, but according to sources, both of them have refused to come to Delhi. Citing corona, Mamata government has expressed inablity to send DGP and Chief Secretary to Delhi. Watch the video.

Advertisement
Advertisement