scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal Violence: मानवाधिकार आयोग टीम चढ़ी भीड़ के हत्थे, TMC ने नकारी हिंसा की बात

Bengal Violence: मानवाधिकार आयोग टीम चढ़ी भीड़ के हत्थे, TMC ने नकारी हिंसा की बात

पश्चिम बंगाल में चुनाव खत्म हो गए, ममता बनर्जी की सरकार भी बन गई, लेकिन बंगाल में हिंसा वाला दौर नहीं थमा. चुनाव के दौरान जो हिंसा हुई थी, उसकी जांच करने के लिए दिल्ली से मानवाधिकार आयोग की एक टीम बंगाल पहुंची थी, लेकिन टीम को जादवपुर में लोगों ने घेर लिया. चुनाव के बाद हिंसा के आरोपों की जांच करने पहुंची टीम खुद ही भीड़ के हत्थे चढ़ गई. NHRC की टीम के साथ CISF के जवान भी थे, इनकों हाथों में बंदूकें भी थी लेकिन भीड़ को न तो NHRC से कोई मतलब न CISF के जवानों से. टीम के रास्ते घेर लिए गए, इनके काम में भरपूर अडंगा डाला गया और इन्हें इलाके से बाहर भगाने की कोशिश की गई. ये सब हुआ राजधानी कोलकाता से सटे जादवपुर में. देखिए ये रिपोर्ट.

A team of the National Human Rights Commission was sent to West Bengal to investigate the post-poll violence in the state. The NHRC team was reportedly attacked in Jadavpur on Tuesday. Meanwhile, reacting to the incident, TMC MLA Madan Mitra said, "No one with 'national' on its name can be attacked. Why will the public attack the (NHRC) team? Watch this video.

Advertisement
Advertisement