लोकसभा चुनाव में हार के बाद TMC को एक और बड़ा झटका लगा है. पश्चिम बंगाल टीएमसी के तीन विधायक और 50 से ज्यादा पार्षद बीजेपी में शामिल हो गए हैं. शुभ्रांशु रॉय समेत टीएमसी के दो विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. पश्चिम बंगाल में ममता सरकार के लिए यह बड़ा झटका है. टीएमसी के अलावा एक लेफ्ट के विधायक भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. देखें वीडियो.
TMC has landed in fresh trouble. Three MLAs and over 50 councillors of the Mamata Banerjee led West Bengal government, joined the Bharatiya Janata Party (BJP) on Tuesday. In Lok Sabha Elections, while BJP won 18 of total 42 seats in West Bengal, TMC bagged only 22. Watch the video for more details.