scorecardresearch
 
Advertisement

Nitish Kumar से दोबारा गठबंधन के सवाल पर क्या बोले Lalu Prasad Yadav?

Nitish Kumar से दोबारा गठबंधन के सवाल पर क्या बोले Lalu Prasad Yadav?

आजतक से बात करते हुए आरजेडी नेता लालू प्रसाद यादव सालों बाद अपने पुराने अंदाज में नजर आये. लालू यादव इस बार चुनावी मैदान में लौट चुके हैं और उन्होंने नीतीश कुमार के साथ गठबंधन के बारे में कहा कि कोई सवाल ही नहीं उठता है. यादव ने बिहार की मौजूदा सरकार और नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाया और कहा कि इनके शासन में जो हर रोज मर्डर, खून-खराबा, लूट-खसोट, करप्शन हो रहा है उसके बारे में क्यों नहीं बोलते हैं. आरजेडी नेता ने कहा कि जनता मालिक है और वो सब समझती है. देखें क्या बोले लालू प्रसाद यादव.

RJD leader Lalu Prasad Yadav talked exclusively to Aaj Tak and said that there is no question of alliance with Nitish Kumar. Targeting the present government of Bihar and CM Nitish Kumar, Lalu Yadav questioned the law and order of the state. The RJD leader said that the public is the boss and they understand everything. Watch what Lalu Prasad Yadav said.

Advertisement
Advertisement