scorecardresearch
 
Advertisement

क्लबहाउस चैट पर घिरी Congress, ऑडियो क्लिप में ऐसा क्या कह गए Digvijaya, देखें

क्लबहाउस चैट पर घिरी Congress, ऑडियो क्लिप में ऐसा क्या कह गए Digvijaya, देखें

दिग्विजय सिंह के बयान पर कांग्रेस एक बार फिर घिर गई है. बीजेपी ने दिग्विजय सिंह का एक ऑडियो जारी किया है जिसमें वो कांग्रेस की सरकार बनने पर धारा-370 फिर से बहाल करने की बात कर रहे हैं. धारा 370 बीजेपी के एंजेडे में रहा है और मोदी सरकार ने इसे खत्म कर दिया है. ऐसे में दिग्विजय सिंह के बयान पर बीजेपी ने कांग्रेस पर धावा बोल दिया है. संबित पात्रा ने तो कांग्रेस को एंटी नेशनल पार्टी बता दिया. ऑडियो क्लिप में कांग्रेस नेता ने ऐसा क्या कहा कि हड़कंप मच गया. जानने के लिए देखिए वीडियो.

Digvijaya Singh's latest controversial audio has pushed Congress on the backfoot. The BJP on Saturday leaked an audio clip of senior Congress leader Digvijaya Singh that led to a political furore with BJP ministers attacking the Congress and calling it an anti-national party. Watch the video to know what the Congress leader Digvijay said in the leaked audio clip.

Advertisement
Advertisement