scorecardresearch
 
Advertisement

बापू की हत्या के बारे में क्या सोचते हैं? देखें क्या बोले गोडसे पूजा से सुर्खियों में आए बाबू लाल

बापू की हत्या के बारे में क्या सोचते हैं? देखें क्या बोले गोडसे पूजा से सुर्खियों में आए बाबू लाल

गोडसे की पूजा करने वाले, गोडसे के मंदिर में आरती करने बाबूलाल चौरसिया गांधीवादी पार्टी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं. कल कांग्रेस नेता कमलनाथ की मौजूदगी में पार्टी ने बाबूलाल का स्वागत किया. कांग्रेस में आते ही बाबूलाल के सुर बदल गए. उन्होंने कहा कि मैं जन्मजात कांग्रेसी रहा हूं. हिंदू महासभा से विचार कभी नहीं मिले. धोखे से गोडसे की पूजा करवाई गई. आजतक से बातचीत बाबूलाल चौरसिया ने बापू की हत्या के बारे में अपनी राय भी रखी. देखें क्या कहा.

Hindu Mahasabha leader Babulal Chaurasia joined the Congress in the presence of former Madhya Pradesh Chief Minister Kamal Nath on Wednesday. Babulal Chaurasia had joined the Hindu Mahasabha around 7 years ago after leaving the Congress. In this video, watch what Congress spokesperson Abhay Dubey said.

Advertisement
Advertisement