कंगना आज फिर सुर्खियों में हैं. बॉलीवुड ड्रग कार्टेल की गू्ंज आज संसद तक फिर पहुंची. सपा सांसद जया बच्चन ने आज बिना नाम लिए रवि किशन पर निशाना साधा. रवि किशन ने सोमवार को बॉलीवुड में ड्रग कार्टेल का मुद्दा उठाया था. वहीं इस दंगल में अब कंगना भी कूद पड़ी हैं. कंगना रनौत ने जया बच्चन पर पलटवार करते हुए कहा- जया जी, आप तब भी वही बात कहेंगी, अगर मेरी जगह आपकी बेटी श्वेता को टीनएज में पीटा जाता, ड्रग दिया जाता और छेड़छाड़ की जाती. क्या आप तब भी ये ही कहती अगर अभिषेक लगातार बुलिंग और उत्पीड़न की शिकायत करता और एक दिन फांसी पर लटका मिले? हमारे लिए भी करुणा से हाथ जोड़कर दिखाएं. देखें वीडियो.
kangana vs shiv sena, kangana vs uddhav govt, kangana vs maha govt, kangana ranaut, sanjay raut, kangana sanjay controversy, kangana ranaut news, kangana ranaut twitter, governor of maharashtra, bhagat singh koshyari, maharashtra governor, kangana sister, kangana ranaut sister, sushant singh rajput