चिराग पासवान को पशुपति पारस गुट ने एक और झटका दिया है. उन्हें एलजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से हटा दिया है. दरअसल, पशुपति पारस समर्थित नेताओं ने पार्टी के संविधान का हवाला दिया और चिराग को राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से भी हटा दिया. इसके बाद आज चिराग ने पार्टी कार्यकारिणी की बैठक में पांचों सांसदों को निष्कासित कर दिया, वहीं चिराग के इस फैसले पर पशुपति पारस ने सवाल उठा दिए हैं. आजतक संवाददाता हिमांशु मिश्रा ने पशुपति से EXCLUSIVE बात की. देखिए वीडियो.
The LJP witnessed a massive setback on Monday after five out of its six MPs in the Lok Sabha revolted against party chief Chirag Paswan. Chirag has been also removed from the post of LJP national president. After which Chirag Paswan suspended the five rebel MPs from Lok Janshakti Party. Pashupati Paras had an exclusive conversation with Aajtak on this issue and answered all the questions. Watch this video.