पटना में विपक्षी एकता का पहला ट्रेलर देखने को मिला जहां विपक्ष के 17 दल एक साथ पहुंचे. लेकिन सवाल क्या ये दल एकमत हो पाएंगे, क्योंकि अपनी अपनी सियासत के हिसाब से खींचतान का खेल शुरू हो चुका है. और इससे भी बड़ा सवाल ये है कि देश की सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस की भूमिका 2024 में क्या रहेगी?
The first trailer of opposition unity was seen in Patna. But the question is whether these parties will be able to come to a consensus. And the bigger question is that what will be the role of Congress in 2024?