scorecardresearch
 
Advertisement

NDA के खिलाफ बन रहे तीसरे मोर्चे को लेकर क्या बोले Yashwant Sinha, देखें

NDA के खिलाफ बन रहे तीसरे मोर्चे को लेकर क्या बोले Yashwant Sinha, देखें

पूर्व वित्त और विदेश मंत्री तथा तृणमूल कांग्रेस के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष यशवंत सिन्हा ने आज शनिवार को आजतक के खास कार्यक्रम 'सीधी बात' में शिरकत की. इस दौरान उन्होंने कश्मीर से लेकर एनडीए के खिलाफ बन रहे तीसरे मोर्चे समेत कई अहम मुद्दों पर वरिष्ठ पत्रकार प्रभु चावला से बातचीत की. बातचीत के दौरान यशवंत सिन्हा ने मोदी सरकार को कई मुद्दों पर जमकर घेरा. इसके अलावा उन्होंने एनडीए के खिलाफ बन रहे तीसरे मोर्चे की मीटिंग को लेकर भी अपनी बात रखी. तीसरे मोर्चे को लेकर क्या बोले यशवंत सिन्हा, देखिए.

In this video of our popular show, 'Seedhi Baat', TMC leader Yashwant Sinha joins senior journalist Prabhu Chawla. During this, he discusses many important issues including Kashmir and the making of the third front against NDA. Watch the video to know what the former BJP leader said on the third front.

Advertisement
Advertisement