Atal Bihari Vajpayee के NDA गुट का हिस्सा रह चुकीं Mamta Banerjee BJP के साथ होते हुए उसके लिए चुनौती से कम नहीं थी. उस वक्त भी वे अक्सर NDA सरकार से किसी न किसी बात पर खफा हो जाती थीं, लेकिन तब Atal Bihari Vajpayee अपने मधुर स्वभाव से Mamta Banerjee को मना लिया करते थे. ऐसा ही एक वाकया है साल 2001 का जब Mamta didi को मनाने के लिए Vajpayee ने ये तक कह दिया था कि अगर वो मानेंगी नहीं तो वे खाना नहीं खाएंगे. क्या है वो किस्सा चलिए बताते हैं आपको.