scorecardresearch
 
Advertisement

अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी पर किया सवाल, देखें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या दिया जवाब

अर्थव्यवस्था, बेरोजगारी पर किया सवाल, देखें बीजेपी प्रवक्ता ने क्या दिया जवाब

आज यानी 30 मई 2021 को पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी को केंद्र की सत्ता में आए सात साल पूरे हो गए और मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल को दो साल हो गए. इस अवसर पर केंद्र सरकार और बीजेपी अपनी उपलब्धियां गिना रही है जबकि विपक्षी पार्टी कांग्रेस ने मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी सरकार पर पलटवार किया है. इस अहम मौके पर हल्ला बोल कार्यक्रम में जब बीजेपी प्रवक्ता से अर्थव्यवस्था और बेरोजगारी पर सवाल पूछे गए तो देखिए उन्होंने क्या कहा.

Today Prime Minister Narendra Modi-led BJP government has completed seven years in power at the Center and the second term of the Modi government has completed its two years. Several BJP leaders took Twitter to congratulate PM Modi and lauded the government for the work BJP has done during this period. While BJP is patting itself on the back, opposition party Congress has targeted the government on issues like economy and unemployment. When BJP spokesperson was asked questions on the economy and unemployment in the Halla Bol program, here is what he replied.

Advertisement
Advertisement