scorecardresearch
 
Advertisement

जब भी हिंदुस्तान में कुछ अच्छा होता है, Rahul-Congress से रहा नहीं जाता: Sambit Patra

जब भी हिंदुस्तान में कुछ अच्छा होता है, Rahul-Congress से रहा नहीं जाता: Sambit Patra

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान राहुल गांधी ने कोरोना मसले को लेकर केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने इस दौरान कोरोना पर कांग्रेस पार्टी की ओर से पेश किया गया व्हाइट पेपर जारी किया. राहुल गांधी की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस के जवाब में बीजेपी प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान संबित पात्रा ने कहा कि जब भी हिंदुस्तान में कुछ अच्छा होता है तो कहीं न कहीं कांग्रेसियों को चिढ़ होती है. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

Congress leader Rahul Gandhi on Tuesday released a white paper by the party on the Centre's Covid-19 management while saying its purpose is to help the country prepare for a possible third wave of coronavirus and not criticise the government. Reacting to Rahul Gandhi's press conference, Sambit Patra said that whenever something good happens in the country, Congress and Rahul Gandhi could not take it. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement