जनता के फैसले के बाद अब सरकार के गठन की तैयारी है. सूत्रों के मुताबिक योगी आदित्यनाथ होली के बाद शपथ लेंगे. शपथ पर मंथन के लिए योगी थोड़ी देर में दिल्ली पहुंच रहे हैं. आज वो प्रधानमंत्री मोदी-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा-राजनाथ सिंह समेत तमाम बड़े नेताओं के मिलेंगे. उम्मीद है कि आज ही शपथ की तारीख पर मुहर लग जाएगी.ऐतिहासिक जीत पर जश्न के बाद अब ताजपोशी की तैयारी है. लगातार दूसरी बार ताजपोशी से पहले योगी आदित्यनाथ दिल्ली में हैं. आज दिल्ली में ही लखनऊ की सरकार पर मंथन होना है. योगी आदित्यनाथ आज प्रधानमंत्री मोदी-अमित शाह-बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, राजनाथ सिंह समेत तमाम दिग्गज नेताओं से मिलेंगे.
After winning an unprecedented second term in Uttar Pradesh, Yogi Adityanath is likely to take oath as chief minister, for a second time, after Holi. Yogi Adityanath is in Delhi before the coronation for the second time in a row. Today there is to be a churn on the government of Lucknow in Delhi itself.