अमित शाह दो दिनों के बंगाल दौरे पर हैं. इस दौरान शाह मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड पर जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके अलावा गृह मंत्री ने आज दोपहर का भोजन मिदनापुर में एक किसान के यहां करने का फैसला किया है. किसान सनातन सिंह के यहां अमित शाह के भोजन की तैयारी की गई है. वहीं टीएमसी के कई नेताओं के भी बीजेपी में शामिल होने की भी खबर हैं. देखें यह रिपोर्ट.
Amit Shah is on a two day tour of West Bengal. Shah will address a public gathering at Midnapore College Ground. Apart from this, the Home Minister will do lunch at a farmer's house. Preparation for the lunch of Shah is done at the home of Santan Singh. Why this visit is so important, watch report.