scorecardresearch
 
Advertisement

Bengal चुनाव: क्यों सुर्खियों में वंदे मातरम के रचनाकर Bankim Chandra Chattopadhyay का घर?

Bengal चुनाव: क्यों सुर्खियों में वंदे मातरम के रचनाकर Bankim Chandra Chattopadhyay का घर?

आज बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा का बंगाल दौरा है. जेपी नड्डा के कार्यक्रम की बात करें तो वो सुबह दस बजे कोलकाता में लोक्खो सोनार बांग्ला कार्यक्रम का आगाज करने वाले हैं. वो दोपहर बंकिमचंद्र के घर का भी दौरा करेंगे. आपको बता दें कि पीएम ने हुगली की रैली में वंदे मातरम की रचना करने वाले बंकिम चंद्र के आवास की जर्जर हालत को लेकर ममता सरकार पर निशाना साधा था. नड्डा आज जूट मिल मजदूर के ङघर पर भोजन भी करेंगे और आनंदपुरी खेलार मंदिर में पूजा पाठ भी. देखें कैसे जेपी नड्डा के दौरे से वंदे मातरम के रचनाकर बंकिम चंद्र का घर सुर्खियों में आ गया.

BJP is leaving no stone unturned to dent Mamata's stronghold. Earlier, PM Modi on his Bengal visit said that Dilapidated home of Bankim Chandra Chattopadhyay who gave us 'Vande Mataram' insult to Bengal's pride. Now, BJP Chief JP Nadda will visit Bankim Chandra Chattopadhyay's residence during his Bengal visit today. Watch the video.

Advertisement
Advertisement