scorecardresearch
 
Advertisement

Punjab Congress संकट का Sidhu पर ही ठीकरा क्यों फोड़ रही BJP? जफर इस्लाम ने बताया

Punjab Congress संकट का Sidhu पर ही ठीकरा क्यों फोड़ रही BJP? जफर इस्लाम ने बताया

पंजाब कांग्रेस में लंबे समय से चल रही सियासी खींचतान के बीच पंजाब में सीएम कैप्टन अमरिंदर ने कुर्सी छोड़ दी है. पंजाब के कांग्रेस की विधायक दल की बैठक से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया. इसके साथ ही पंजाब सरकार के सभी मंत्रियों ने भी अपने पद से त्यागपत्र दे दिया. इसी मुद्दे पर चर्चा के दौरान जब बीजेपी प्रवक्ता जफर इस्लाम से पूछा गया कि पंजाब में जारी राजनीतिक संकट को लेकर भारतीय जनता पार्टी नवजोत सिंह सिद्धू को ही क्यों दोषी मान रही है? देखिए इसपर क्या बोले बीजेपी प्रवक्ता सैयद जफर इस्लाम.

Captain Amarinder Singh has resigned as chief minister of Punjab hours before a meeting of the state's Congress Legislative Party. However, BJP is blaming Navjot Singh Sidhu for the current crisis in Punjab politics. During the debate on this issue, BJP spokesperson Zafar Islam was asked why the saffron party is blaming Sidhu for the Punjab Congress crisis? Watch this video to know his reply.

Advertisement
Advertisement