scorecardresearch
 
Advertisement

BJP के सामने अस्तित्व क्यों खोती चली जा रही कांग्रेस? देखें पार्टी प्रवक्ता का जवाब

BJP के सामने अस्तित्व क्यों खोती चली जा रही कांग्रेस? देखें पार्टी प्रवक्ता का जवाब

पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव हुए. उनमें से 4 राज्यों में बीजेपी ने प्रचंड जीत हासिल की है. लेकिन जीत का जश्न अभी थमा भी नहीं था कि पीएम मोदी अपने अगले मिशन की ओर चल दिए. बीजेपी का अगला लक्ष्य है गुजरात चुनावों में जीत हासिल करना. इसके अलावा 2024 के लिए भी बीजेपी ने कमर कस ली है. उधर कांग्रेस पार्टी लगातार सिकुड़ती जा रही है. बीजेपी के आगे कांग्रेस लगातार अपना अस्तित्व खोती जा रही है, ऐसा क्यों? इस पर कांग्रेस प्रवक्ता पंकज श्रीवास्तव ने कहा कि यूपी में कांग्रेस ने जो मुद्दे उठाये वो कल्पनीय नहीं थे बल्कि सच थे. जो विपक्षी पार्टी करना चाहिए वो कांग्रेस ने किया. देखें ये पूरा वीडियो.

Assembly elections were held in five states. BJP won in 4 of them. PM Modi has already moved towards his next mission. BJP has geared up for 2024. On the other hand, the Congress party is continuously shrinking. Congress is continuously losing its existence in front of the BJP. Watch this full video.

Advertisement
Advertisement