आम आदमी पार्टी के नेता संजय सिंह ने शेयर बाजार में आई सुनामी का हवाला देते हुए कहा कि अडानी समूह के शेयरों में गिरावट से मेहनतकश निवेशकों में घबराहट है. आम आदमी पार्टी ने अडानी की कंपनी में LIC के निवेश और अंडानी समूह को बैंकों के कर्ज पर भी सवाल खड़े किए और मोदी सरकार पर भड़के.
AAP leader Sanjay Singh lashed out at the Modi government over the stock market crisis. He raised questions on the investment of LIC in Adani's company and the loans of banks to the Andani group.