scorecardresearch
 
Advertisement

Kalicharan Maharaj की गिरफ्तारी पर क्यों भड़क गए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री?

Kalicharan Maharaj की गिरफ्तारी पर क्यों भड़क गए मध्य प्रदेश के गृहमंत्री?

महात्मा गांधी पर अमर्यादित टिप्पणी के मामले में खजुराहो से कालीचरण को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कालीचरण की गिरफ्तारी के बाद मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कई सवाल उठाए हैं. बिना मध्य प्रदेश पुलिस को इसकी सूचना दिए कार्रवाई को नरोत्तम मिश्रा ने संघीय ढांचे के खिलाफ बताया है. तो वहीं छत्तीसगढ़ के CM भूपेश बघेल ने पुलिस के एक्शन को जायज ठहराया है. नरोत्तम मिश्रा का कहना है कि, छत्तीसगढ़ पुलिस को मध्य प्रदेश पुलिस को इन्फॉर्म करना चाहिए था. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि, उन्होंने मध्यप्रदेश के डीजीपी को छत्तीसगढ़ के डीजीपी से इस मामले में बात करने के लिये कहा है. देखे ये वीडियो.

Soon after Chhattisgarh Police arrested religious leader Kalicharan Maharaj from Khajuraho on Thursday for his alleged derogatory remarks against Mahatma Gandhi, Madhya Pradesh Home Minister Narottam Mishra objected to the manner of the arrest and directed the Director-General of Police to seek clarification from his Chhattisgarh counterpart.

Advertisement
Advertisement