scorecardresearch
 
Advertisement

Mukul Roy क्यों लौट आये Mamata Banerjee के पास वापस?

Mukul Roy क्यों लौट आये Mamata Banerjee के पास वापस?

पश्चिम बंगाल में बड़ा सियासी परिवर्तन हुआ है. 2017 में तृणमूल कांग्रेस में दूसरे नंबर की हैसियत रखने वाले मुकुल रॉय बीजेपी में शामिल हो गए थे. मुकुल राय ने बीजेपी के लिए 3 साल तक बंगाल में माहौल बनाया. टीएमसी में तोड़फोड़ करके बीजेपी की ताकत बढ़ाई. आज उन्हीं मुकुल राय की घर वापसी हो गई है. वो बीजेपी छोड़कर फिर से ममता बनर्जी के साथ खड़े हो गए हैं. देखें ये रिपोर्ट.

There has been a big political change in West Bengal. In 2017, Mukul Roy left Trinamool Congress and joined the BJP. Mukul Rai created a favorable atmosphere for BJP in Bengal for 3 years, increased BJP's strength. But now Mukul Rai has returned home. But why did Mukul left BJP and returned to Didi? Watch this report.

Advertisement
Advertisement