कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के आंदोलन को लगभग हर बड़ी विपक्षी पार्टी ने समर्थन दिया है. इसी कड़ी में आज मुख्य विपक्षी पार्टियों के नेता राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से मुलाकात करेंगे. विपक्षी दलों ने कृषि कानून के मसले पर आक्रामक रुख अपनाया है और बीते दिन किसानों द्वारा बुलाए गए भारत बंद को खुला समर्थन दिया. किसानों के भारत बंद के समर्थन में करीब दो दर्जन राजनीतिक दल थे. किसान आंदोलन पर हो रही राजनीति पर आजतक ने बात की सीपीआई नेता, डी राजा ने. देखें क्या बोले डी राजा जब उनसे पूछा गया कि विपक्ष ने पहले क्यों किसान की सुध नहीं ली.
A five-member delegation of political leaders comprising Congress’s Rahul Gandhi, NCP leader Sharad Pawar, Left’s Sitaram Yechury and D Raja and DMK MP T K S Elangovan will meet President Ram Nath Kovind on Wednesday evening to seek his intervention in resolving the impasse between the government and farmers. Watch what D Raja said about their support for farmers.