scorecardresearch
 
Advertisement

विपक्षी नेताओं को लखीमपुर जाने से क्यों रोका गया? देखें बीजेपी प्रवक्ता का जवाब

विपक्षी नेताओं को लखीमपुर जाने से क्यों रोका गया? देखें बीजेपी प्रवक्ता का जवाब

उत्तर प्रदेश के लखीमपुर में किसान प्रदर्शनकारियों और प्रशासन के बीच फिलहाल समझौता हो गया है. मृतकों के आश्रितों को 45-45 लाख रुपयों का मुआवजा, परिवार में नौकरी और घायलों को 10-10 लाख के मुआवजे और रिटायर्ड जज से जांच के नाम पर लखीमपुर की घटना की आंच को प्रशासन कुछ कम करने पर कामयाब हुआ है. जब ये समझौता हुआ तब किसान नेता राकेश टिकैत लखीमपुर में थे. लेकिन लखीमपुर की घटना के बाद उत्तर प्रदेश की राजनीति का पारा चढ़ा हुआ है. दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान बीजेपी प्रवक्ता ने बताया कि विपक्षी नेताओं को लखीमपुर जाने से क्यों रोका गया. देखें

Former UP Chief Minister and Samajwadi Party chief Akhilesh Yadav has been detained. Earlier, Priyanka Gandhi, Deepender Singh Hooda and other Congress leaders were detained at Sitapur around 5 am on Monday. Eight people were killed in violence on Sunday after a Union minister’s son allegedly ran over a group of farmers who were staging a protest in Lakhimpur Kheri. BJP spokesperson explains why opposition leaders stopped on going to Lakhimpur.

Advertisement
Advertisement