राज्यसभा से 12 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. ये निलंबन एक या दो दिन के लिए नहीं, बल्कि पूरे सत्र के लिए लगाया गया है. इसका मतलब हुआ कि ये सांसद शीतकालीन सत्र में राज्यसभा में नहीं रह सकते. इन सांसदों को मॉनसून सत्र के दौरान 11 अगस्त को राज्यसभा में हंगामा करने के आरोप में निलंबित किया गया है. सरकार कह रही है सांसदों को देश से माफी मांगनी चाहिए तब उनका निलंबन वापस हो सकता है. उधर, विपक्ष दो टूक कह रहा है कि माफी का सवाल ही नहीं. निलंबन को लेकर कौन सही और कौन गलत, इस मुद्दे पर आजतक अड्डा में अंजना ओम कश्यप, सईद अंसारी और अर्पिता आर्या ने विस्तार से चर्चा की. देखिए.