scorecardresearch
 
Advertisement

कांग्रेस में क्या हुआ खेल, क्यों पीके हुए फेल? जानें 2024 का मास्टर प्लान

कांग्रेस में क्या हुआ खेल, क्यों पीके हुए फेल? जानें 2024 का मास्टर प्लान

चित्रा त्रिपाठी, अंजना ओम कश्यप और श्वेता सिंह के साथ चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से बात की. चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (पीके) के कांग्रेस में शामिल होने की अटकलों पर आखिरकार मंगलवार को विराम लग गया है. कांग्रेस ने पीके को मन मुताबिक संगठनात्मक ढांचे में बदलाव की पूरी आजादी देने से इनकार कर दिया तो प्रशांत किशोर ने भी कांग्रेस में शामिल होने के सोनिया गांधी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया. ऐसे में सवाल उठता है कांग्रेस से किनारा करने के बाद अब प्रशांत किशोर का अगला सियासी पड़ाव क्या होगा और 2024 में पीएम नरेंद्र मोदी को हराने वाले अपने फॉर्मूला का वो कैसे प्रयोग करेंगे?

Prashant Kishor: The talk of election strategist Prashant Kishor with Congress could not be made. Whereas in the BJP-led NDA, their doors are already closed. In such a situation, what are the political options left for Prashant Kishor to implement his 2024 formula, with which PK will move forward?

Advertisement
Advertisement