scorecardresearch
 
Advertisement

Chirag को निपटाने में जुटे Pashupati पारस बनेंगे Modi सरकार में मंत्री? देखें क्या कहा

Chirag को निपटाने में जुटे Pashupati पारस बनेंगे Modi सरकार में मंत्री? देखें क्या कहा

बिहार के पासवान परिवार में चाचा-भतीजा एक-दूसरे को निपटाने में लग गए हैं. रामविलास पासवान दलित राजनीति के बड़े चेहरे रहे. लगातार राजनीति में अपनी अहमियत भी बनाए रहे. लेकिन रामविलास पासवान के निधन के साथ ही परिवार के पहिए तितर-बितर होने लगे हैं. चिराग को पिता विरासत देकर गए लेकिन भाई पशुपति पारस ने विरासत पर दावा ठोक दिया है. चिराग फिलहाल अलग-थलग दिख रहे हैं. इस सबके बीच जब चाचा पशुपति से मोदी सरकार में मंत्री पद को लेकर सवाल पूछा गया तो पारस ने क्या कहा, जानने के लिए देखिए ये वीडियो.

Five out of the party's six MPs rebelled against LJP president Paswan and unanimously decided to appoint Paras as the party's parliamentary leader. Lok Janshakti Party's newly appointed parliamentary leader Pashupati Kumar Paras had an exclusive interview with Aajtak. When Pashupati was asked about the minister post in Modi Cabinet, watch video to know what he replied.

Advertisement
Advertisement