मंगलवार को आरएलडी चीफ जयंत चौधरी ने अखिलेश यादव से मुलाकात की. मुलाकात से एसपी-आरएलडी गठबंधन पर मुहर लग चुकी है, बस सीट शेयरिंग फॉर्म्युले का औपचारिक ऐलान बाकी है. आज केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल की मां कृष्णा पटेल की पार्टी अपना दल ने भी अखिलेश के साथ गठबंधन का ऐलान कर दिया है. यूपी में इस वक्त सियासत की नई बिसात बिछ रही है, और अखिलेश यादव की सारी रणनीति इस बात पर फोकस हो गई है कि किसी भी तरह से यूपी से बीजेपी को उखाड़ फेंकना है. उत्तर प्रदेश का रण धारदार होता जा रहा है, सत्ता पक्ष और विपक्ष अपने अपने दल को बढ़ाने में लगे हुए हैं, गठबंधनों का दौर चल रहा है.
The Samajwadi Party (SP), the Rashtriya Lok Dal (RLD) and the SBSP have been negotiating a seat-sharing deal for the upcoming Uttar Pradesh Assembly election 2022. Watch Full Video Here.