संसद में आज भी सांसदों के निलंबन और माफी की शर्त को लेकर विपक्ष के भरपूर हंगामे के आसार है. कांग्रेस ने साफ कर दिया कि माफी मांगने का सवाल नहीं उठता और संसद परिसर में धरना प्रदर्शन जारी रहेगा. कांग्रेस तो सदन में महंगाई-गैस सिलेंडर के भाव को लेकर सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. एक दिन पहले भी दोनों सदनों में भरपूर हंगामा मचा था. सरकार माफी मंगवाने पर अड़ी थी और विपक्ष का जवाब था जनता के मुद्दे उठाने पर माफी क्यों मांगे. इससे पहले विपक्ष ने संसद में गांधी प्रतिमा के पास धरना प्रदर्शन किया. देखें
Opposition leaders protest at Mahatma Gandhi statue in Parliament premises demanding revocation of suspension of 12 Opposition MPs of Rajya Sabha.