scorecardresearch
 
Advertisement

महिला ने पार्थ चटर्जी पर फेंकी चप्पल, जानें इस बारे में क्या कहती है जनता

महिला ने पार्थ चटर्जी पर फेंकी चप्पल, जानें इस बारे में क्या कहती है जनता

पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी पर आज एक महिला का गुस्सा फूट पड़ा. जांच कराने के लिए कोलकाता के ईएसआई अस्पताल लाए जाने पर वहां मौजूद एक महिला ने चटर्जी पर चप्पल फेंकी. चटर्जी व उनकी महिला सहयोगी अर्पिता मुखर्जी को ईडी ने राज्य के बहुचर्चित एसएससी शिक्षक भर्ती घोटाले में गिरफ्तार किया है. यह घटना उस वक्त हुई जब ईडी की एक टीम चटर्जी को जांच के लिए ईएसआई अस्पताल लेकर पहुंची. वहां मौजूद एक महिला चटर्जी को देख भड़क गई और उन पर अपनी चप्पल उतार कर फेंक दी. गुस्से में महिला चिल्ला रही थी कि ये नेता जनता का धन लूट रहे हैं. चटर्जी पर चप्पल फेंकनी वाली महिला ने कहा कि मैं उसे चप्पल मारने ही आई थी. उसने गरीबों का पैसा लूटा है. मुझे खुशी होती यदि चप्पल उसके सिर पर पड़ती. बताया गया है कि घटना के वक्त ईएसआई अस्पताल में चेकअप के बाद चटर्जी को पुन: ईडी के दफ्तर ले जाया जा रहा था.

Advertisement
Advertisement