scorecardresearch
 
Advertisement

CM Yogi Adityanath का SP पर 'अब्बाजान' वाला तंज, देखें राजनीति सुपरफास्ट

CM Yogi Adityanath का SP पर 'अब्बाजान' वाला तंज, देखें राजनीति सुपरफास्ट

यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर समाजवादी पार्टी पर करारा वार किया. कुशीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में तुष्टिकरण की राजनीति के लिए कोई जगह नहीं है. आज गरीबों को राशन मिल रहा है. इसके साथ ही उन्होंने सवाल किया कि क्या ये राशन 2017 के पहले भी मिलता था. सीएम ने कहा कि 2017 के पहले राशन नहीं मिलता क्योंकि तब अब्बा जान कहने वाले ही राशन हज़म कर जाते थे. उन्होंने कहा कि आज इन गरीबों का राशन कोई हज़म नहीं कर सकता, अगर कोई गरीबों का राशन हज़म करेगा तो वो जेल जाएगा. सीएम योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला बोला. योगी आदित्यनाथ ने जनता से अपील की कि याद रखिएगा कि बिच्छू कहीं भी होगा तो डसेगा ही इसलिए जातिवादी-वंशवादी मानसिकता को जनता बर्दाश्त न करे. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.

On Sunday, while launching several development projects in Kushinagar, CM Yogi Adityanath alleged that the SP govt along with their used to eat up the ration of the poor, letting them die. He added that 'those who called Abba-jaan used to benefit one community' - referring to Akhilesh Yadav's alleged preference towards Muslims. Vowing that such kind of acts would not occur under BJP, he said that his government had distributed ration in an indiscriminate fashion. Watch the video for more information.

Advertisement
Advertisement