बिहार, बंगाल समेत कई राज्यों में चुनावी दस्तक देने के बाद AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने अब उत्तर प्रदेश में अपनी मौजूदगी दर्ज कराई है. बलरामपुर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए हैदराबाद के सांसद राज्य की योगी सरकार पर जमकर बरसे. बलरामपुर की सभा में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, ‘जब से बीजेपी की सरकार बनी है, 2017-2020 में 6 हजार से अधिक एनकाउंटर हुए हैं. इनमें जो लोग मरे हैं, उनमें से 37 फीसदी मुसलमान हैं.’ ओवैसी ने आरोप लगाया कि उत्तर प्रदेश में संविधान का राज नहीं है, संविधान की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यूपी सीएम योगी की ठोक दो नीति का सबसे बड़ा निशाना उत्तर प्रदेश के मुसलमान बन रहे हैं. देखें और क्या बोले ओवैसी.
After Bengal and Bihar, AIMIM Chief Asaduddin Owaisi marked his presence in Uttar Pradesh. While addressing a rally in Uttar Pradesh's Balrampur, Owaisi launched a scathing attack on the Yogi Government. Owaisi said that Yogi government is targeting Muslims in the name of encounter. Watch the video.